काशी महाकाल एक्सप्रेस महाशिवरात्रि पर उज्जैन स्थित महाकालेश्वर महादेव के दर्शन कराएगी। ट्रेन 20 फरवरी से नियमित रूप से चलनी शुरू हो जाएगी। इस मौके पर आईआरसीटीसी यात्रियों को उपहार भी देगी। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम की ओर से तीसरी कॉरपोरेट ट्रेन काशी महाकाल एक्सप्रेस दो प्रमुख रूटों से चलेगी।
वाराणसी से इलाहाबाद होते हुए यह कानपुर, झांसी के रास्ते उज्जैन व इंदौर तक पहुंचेगी। इस रूट पर ट्रेन हफ्ते में एक दिन रविवार को चलेगी। दूसरे रूट पर ट्रेन वाराणसी से लखनऊ होते हुए कानपुर, झांसी से इंदौर तक जाएगी। इस रूट पर ट्रेन हफ्ते में दो दिन मंगलवार व बृहस्पतिवार को चलेगी।